जिला मुख्यालय पर दशहरे के पर्व पर राजपूज क्षत्रिय समाज द्धारा धार्मिक मान्यताओं केेे आधार पर विधि पूर्वक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के स्वाजातिय बंधु नेे अपनी विरासत को सहेजने का निर्णय लिया ।आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर स्थित सती चबूतरे के स्थान पर श्रमदान कर वहाँ सफाई अभियान और फेंसिंग कार्य करने का निर्णय लिया। दअरसल पिछले साल मप्र शासन दो केबिनेट मंत्री डाॅ गौरीषंकर शेजवार और लोक निर्माण मंत्री ठा रामपाल सिंह ने माता सती के स्थान पर पूजा पाठ कर इस स्थान के जीर्णोधार का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद भी इस स्थान की कोई देखरेख नही हुई।
इस साल आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के बाद बंदूकों से हर्ष फायर भी किए गए। इससे पहले सामाजिक बंधुओ के शस्त्रो की विधिविधान से पूजा पाठ की गई। इस दौरान बडी संख्या में राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग अपने अपने शस्त्र के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में धीरेंद्र सिंह कुशवाह, कमलेश बहादुर सिंह, तेज सिंह ठाकुर, बबलू ठाकुर, विजय सिंह राठौड़, सुंदर सिंह चौहान, कैलाश ठाकुर, अलर्क राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।