IBPS क्लर्क वैकेंसी - स्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2019 से शुरू हुई थी


एजुकेशन .इंस्टीट्यूटऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (Clerk) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।इसके तहत कुल 12 हजार पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी।इसके लिए आवेदन प्रकिया चल रह रही है। जिनउम्‍मीदवारों ने अभी तक अप्‍लायनहीं किया है, वे IBPS कीऑफिशियिल वेबसाइट ibps.in पर जाकर9 अक्‍टूबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकतहैं। शेड्यूल के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।







महत्वपूर्ण तिथियां



  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि - 17 सितंबर, 2019

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 09 अक्टूबर, 2019

  • ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि - 24 अक्टूबर, 2019

  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि - 17 सितंबर, 2019 से 09 अक्टूबर, 2019

  • प्रारंभिक ट्रेनिंग परीक्षा ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि : नवंबर, 2019

  • प्रारंभिक ट्रेनिंग परीक्षा की तिथि : 25 नवंबर 2019 से 30 नवंबर, 2019

  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि : नवंबर, 2019

  • आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा तिथि : 7, 8, 14 और 21 दिसंबर, 2019

  • आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि : दिसंबर 2019 या जनवरी 2020

  • आईबीपीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : जनवरी 2020

  • आईबीपीएस मुख्य परीक्षा की तिथि : 19 जनवरी, 2020

  • प्रोविजनल अलॉटमेंट की तिथि : अप्रैल, 2020


आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।


शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ें।


ऐसे करेंआवेदन



  • IBPS की ऑफिशियकल वेबसाइट  ibps.in पर जाएं।

  • होमपेज पर IBPS  क्लर्क भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।

  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अब जारी रखें वाले बटन पर क्लिक करें।

  • अब स्टेप बाय स्टेप मांगी गई जानकार दर्ज करें और सबमिट करें।

  • एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।


IBPS क्लर्क: वैकेंसी






























































































































































स्टेट / यू.टी



वैकेंसी



अंडमान और निकोबार द्वीप



14



आंध्र प्रदेश



777



अरुणाचल प्रदेश



11



असम



189



बिहार



295



चंडीगढ़



64



छत्तीसगढ़



174



दादरा और नगर हवेली



4



दमन और दीव



4



दिल्ली



525



गोवा



67



गुजरात



600



हरियाणा



328



हिमाचल प्रदेश



129



जम्मू और कश्मीर



63



झारखंड



141



कर्नाटक



953



केरल



349



लक्षद्वीप



1



मध्य प्रदेश



440



महाराष्ट्र



1257



मणिपुर



11



मेघालय



7



मिजोरम



9



नगालैंड



11



ओडिशा



417



पुडुचेरी



44



पंजाब



634



राजस्थान



325



सिक्किम



23



तमिलनाडु



1379



तेलंगाना



612



त्रिपुरा



53



उत्तर प्रदेश



1203



उत्तराखंड



117



पश्चिम बंगाल



847



कुल



12075