बॉलीवुड /न्यूज़ अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- "नवरात्रि अपने अंदर की देवी को नमन करने और असीम शक्ति का जश्न है। इस शुभ अवसर पर, मैं आपके साथ अपना लक्ष्मीलुक आपके साथ साझा कर रहा हूं। एक ऐसा चरित्र जिसके बारे में मैं उत्साहित भी हूंऔर घबराया हुआ भी.. लेकिन फिर जिंदगी वहीं शुरू होती है जब हम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आते हैं। ऐसा ही है न।"
वर्ष 2020 में रिलीज होगी फिल्म : फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब राघव लॉरेंस की फिल्म कांचना का रीमेक है। फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। लक्ष्मी बॉम्ब 5 जून 2020 को रिलीज होगी।