बैंकिंग / एसबीआई के डेबिट कार्ड से अब EMI के जरिए भी कर सकेंगे भुगतान

यूटिलिटी . फेस्टिव सीजन में देश का सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इसके तहत अब आप डेबिट कार्ड से भी शॉपिंग करके ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं और इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं ली जाएगी। एसबीआई ने डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर अपने ग्राहकों को ईएमआई का ऑप्शन दिया है। एसबीआई ने रामनवमी के मौके पर ईएमआई के ऑप्शन वाला डेबिट कार्ड लॉन्च किया है।




  1. PoS मशीन से करना होगा भुगतान


     


    एसबीआई के मुताबिक, बैंक के डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते समय आपको PoS मशीनसे भुगतान करना होगा। इसमें आपके पास 6 महीने से लेकर 18 महीने तक किस्तों में पेमेंट करने का ऑप्शन होगा।




    •  




  2. ऑनलाइन शॉपिंग पर भी है ये ऑप्शन


     


    हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग में ईएमआई से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह ऑप्शन केवल क्रेडिट कार्ड पर ही मिलता है।लेकिन कुछ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने डेबिट कार्ड से पेमेंट करने भी ईएमआई का ऑप्शन दिया 




  3. बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल वालों को मिलेगा फायदा


     


    एसबीआईके ऐसे ग्राहक जिनका क्रेडिट प्रोफाइल अच्छाहै, इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को इस संबंध में एसएमएस या ईमेल के जरिए सूचित किया जा रहा है।




  4. एसएमएस भेजकर जांच सकते हैं अपनी पात्रता


     


    डेबिट कार्ड पर ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठाने के लिए आपको अपने फोन में DCEMI टाइप करके 567676 पर एक SMS भेजना होगा। इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास मैसेज आ जाएगा कि आप अपने डेबिट कार्ड से ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं या नहीं।